
PALI SIROHI ONLINE
रणजीत सिंह मेफावत
सिरोही जिला टेंट व्यवसाय समिति का तृतीय वार्षिक सम्मेलन स्वरूपगंज तहसील टेंट व्यवसाय समिति द्वारा माली समाज छात्रावास स्वरूपगंज में संपन्न हुआ
कार्यक्रम में सभी सदस्यों का ढोल बाजे के साथ स्वागत किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कमलसिंह थाना अधिकारी स्वरूपगंज रतन सिंह काबावत द्वारा दीप प्रज्वलीत किया गया
उस के बाद जिला कमेटी की पूर्व अध्यक्ष दिलीप जी खंडेलवाल द्वारा आज तक का आयवय का ब्यौरा दिया तथा चुनाव अधिकारी अमित बंसल आबू रोड द्वारा जिला समिति के निविरोध अध्यक्ष रतन सिंह काबावत की घोषणा की तथा सभी तहसील अध्यक्ष द्वारा जिसमें सिरोही तहसील पिंडवाड़ा तहसील, स्वरूपगंज तहसील आबूरोड, तहसील, शिवगंज तहसील, रेवदर तहसील द्वारा अध्यक्ष का माला पहना के स्वागत किया गया
तत्पश्चात भोजन प्रसाद प्राप्त की गई उसके बाद नवनिर्मित जिला अध्यक्ष रतन सिंह काबावत ने जिला कार्य करणी की घोषणा की जिसके अंदर सरक्षक पद पर सतीश अग्रवाल आबूरोड व खेताराम घांची जावाल चेयरमैन दिलीप खंडेलवाल, सिरोही महामंत्री मनोहर सिंह राठौड़ वीरवाड़ा, उपाध्यक्ष रजनीकांत अग्रवाल आबू रोड सचिव मुरारी सेनी उर्फ बंटी भाई आबूरोड सह सचिव भारत भाई सिरोही, कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश खंडेलवाल सिरोही, सह कोषाध्यक्ष भरत सुथार स्वरूपगंज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्तार अहमद सिरोही, प्रवीण भाई सुराणा मंडार, किशन भाई रावल पिंडवाड़ा संगठन मंत्री भगवत सिंह जावाल, सह संगठन मंत्री भरत भाई प्रजापत मंडार, उदय सिंह देवड़ा कैलाश नगर, मीडिया प्रभारी दिनेश खंडेलवाल सिरोही, प्रचार मंत्री दिनेश माली आबूरोड तथा सभी तहसील आबू रोड से मांगीलाल राजन भाई अमित बंसल, रेवदर से प्रवीण माली, रुस्तम भाई, किशोर भाई सुधार जयंती भाई चौधरी शेर सिंह देवड़ा पिंडवाड़ा से भुर सिंह,अशोक सिंह, राजू भाई प्रजापत कैलाश नगर से उमाराम प्रजापत, शैतान सिंह देवड़ा, हिम्मत राम सरूपगंज से मोहन लाल कलबि पोसाराम देवासी नारायण भाई कलबि तथा तृतीय वार्षिक सम्मेलन की संपूर्ण व्यवस्था सरूपगंज तहसील सदस्य संरक्षक ईश्वर सिंह गोयल अध्यक्ष भरत भाई सुधार उपाध्यक्ष रामनारायण माली कोषाध्यक्ष मोहन कलबि सचिव पोसाराम देवासी महामंत्री धनाराम देवासी संगठन मंत्री दिलीप खंडेलवाल तथा मीडिया प्रभारी वजाराम बोराना द्वारा की गई इन सभी का जिला अध्यक्ष द्वारा आभार जताया गया।



