
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव। जालौर जिले के सालोदिया बालोतान गांव से निंबेश्वर दर्शन करने के लिए आ रहे जातरूओ की गाड़ी पलटी,एक दर्जन यात्री हुए, घटना स्थल पर मची अफरा तफरी,ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
जालोर जिले के सालोदरिया गांव से निंबेश्वर महादेव दर्शनार्थ आ रहे श्रद्धालुओं की पिकअप गाड़ी दुजाना गांव पुलिए पर पलटी, हादसे में 10 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हों गए। सुचना मिलते ही साण्डेराव पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को 108 की सहायता से साण्डेराव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया।
मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल कपुराराम ने बताया कि जालोर जिले के सालोदिया बालोतान गांव से निंबेश्वर महादेव दर्शनार्थ के लिए एक पिकअप गाड़ी से अपने परिवार के सदस्यों को लेकर आ रहे थे कि चालक की लापरवाही के चलते अचानक दुजाना गांव के पुलिया के पास पिकअप गाड़ी पलटी हों गई और घटना स्थल पर हां हां कार मच गई, इधर से गुजर रहे राहगीरो ने साण्डेराव पुलिस व 108 एम्बुलेंस को सुचना दी।
सुचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को ग्रामीणों की सहायता से 108 ऐम्बुलेंस में बैठा कर साण्डेराव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मोहनलाल चौधरी ने उनका प्राथमिक उपचार के बाद आगे की औरज्ञ रवाना किए गए।
*एक दर्जन श्रृद्धालु हुए घायल-*
सालोदिया बालोतान गांव से निंबेश्वर महादेव दर्शनार्थ आ रहे पिंक अप चालक मोहन लाल पुत्र छोगाराम ढ़ोली, मिश्रा राम पुत्र लुंबाराम मेगवाल,मांगीलाल पुत्र नरसाराम मेगवाल, अनीता पुत्री मांगीलाल मेगवाल, कमला देवी धर्म पत्नी तलसा राम मेघवाल, रबी देवी पुत्री तलसा राम मेघवाल,पुजा पुत्री तलसा राम मेघवाल,लक्ष्मी धर्म पत्नी मिश्रीलाल मेगवाल,अंसी देवी ओटाराम मेगवाल, डिम्पल पुत्री छगनलाल,खुमी देवी, सुखी देवी घायल हो गए जिनका साण्डेराव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।


