
PALI SIROHI ONLINE
पाली-रिहायशी कॉलोनी के बीच एक पोल का तार टूटकर रोड पर गिर गया। एक कुत्ता करंट की चपेट में आकर तड़पने लगा। तीन अन्य कुत्ते भी उसके पास आए और करंट की जद में आ गए। चारों कुत्तों की मौत हो गई। कॉलोनी वालों की सूचना पर बिजली सप्लाई रोककर लाइन ठीक कराई गई। घटना पाली शहर के हाउसिंग बोर्ड इलाके में सुभाष पार्क के पास सोमवार सुबह 7.30 बजे हुई।
जानकारी के अनुसार- घटना का पता चलने के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने कहा कि बीते दिनों कालू कॉलोनी में भी करंट से एक गाय की मौत हो गई थी। डिस्कॉम मेंटेनेंस का काम ठीक से नहीं कर रहा है। जगह-जगह बिजली के कारण जानवरों की मौत हो रही है। लोग भी करंट की चपेट में आ सकते हैं।
लोग बोले-कॉलोनीवासी भी चपेट में आ सकते थे
लोगों ने कहा- सुभाष पार्क के पास जहां यह हादसा हुआ, वहां कॉलोनी के लोग भी चपेट में आ सकते थे। जहां-जहां लाइट के फॉल्ट हैं वहां डिस्कॉम उसे तुरंत दुरुस्त करवाए।
कुत्तों को टूटे बिजली के तार के पास पड़े देख एक राहगीर ने कॉलोनी के लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद बिजली विभाग को सूचना दी गई। बिजली विभाग ने सप्लाई रोकी और टीम को मौके पर भेजा। टीम ने लाइन को ठीक किया।
JEN बोले- लाइन ठीक कराई
मामले में JEN हेमंत टांक ने बताया- रोड लाइट का तार टूटा था। इसकी चपेट में आने से डॉग्स हादसे का शिकार हुए। सूचना मिलते ही टीम मौके पर भेजी और लाइट सप्लाई तुरंत बंदकर लाइन ठीक करा दी है।