
PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर-नगर सहित उपखंड में रविवार को हुई तेज बारिश से कई नदी-नाले उफान पर रहे। इससे कई गांवों का संर्पक उपखंड मुख्यालय से कट गया। ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।
जवाई बांध से निकलने वाली जवाई नदी में आस-पास क्षेत्र में हुई बारिश से पहली बार नदी में पानी की आवक होने से नदी किनारे गांवों का संपर्क कट गया। सुमेरपुर के समीप सोनपुरा रपट पर वेग से जवाई नदी बहने से गांव का संपर्क कट गया। इस मानसून में पहली बार नदी आई हैं। जिससे सुमेरपुर से संपर्क कटने से ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। इधर, खिंदारा गांव से एनएच 62 आने वाले मार्ग एवं गांव से फालना जाने वाले मार्गों पर ळावों में बारिश से तेज पानी की आवक होने से गांव का संपर्क कट गया। ग्रामीणों ने बताया हर बार बारिश में पानी की आवक होने से समस्या आती है। प्रशासन ळालों पर पुलिया निर्माण करवाती है तो ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
कोरटा का भी संपर्क कटा, पोसालिया होकर जा रहे ग्रामीण : गौतम ऋषि मंदिर से होकर निकलने वाली सुकड़ी नदी बारिश से तेज वेग से बहने लगी। पोसालिया हाईवे पर नीचे वाले पुलिया पर तेज वेग से पानी बहने लगा। यह नदी जोयला होकर कोरटा होकर आगे जाकर जवाई नदी में मिलती है। जोयला सुकड़ी नदी पर भी तेज वेग से पानी बह रहा हैं। दोनो और वाहनों की कतार लग गई।
कोरटा में भी सुकड़ी नदी रपट पर वेग से पानी बहने लगा। इससे गांव का संपर्क कट गया। कोरटा के अलावा बामनेरा, पोयणा, गोला, बुडेरी, गोरिया, लखमावा, रोवाड़ा, आल्पा सहित अन्य गांवों के लोग यहां से होकर निकलते हैं। डिलीवरी या गंभीर मरीज को हॉस्पिटल ले जाने में दिक्कतें आती हैं। सुमेरपुर से कोरटा गांव जाने वाले ग्रामीणों को शिवगंज से पोसालिया होकर जोयला गावं से बामनेरा होकर कोरटा जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि जोयला व कोरटा नदी पर पुलिया का निर्माण किया जाए ताकि बारिश के दिनों में परेशानी ना आएं।


