
PALI SIROHI ONLINE
बाली-पाली जिले के फालना थाना क्षेत्र में धणी-खुडाला सड़क मार्ग पर धणी जीएसएस के आगे रात पौने 9 बजे एक बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में नरेश (20) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हो गए।
नरेश अपने चचेरे भाई चेतन (18) को फालना रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए जा रहा था। उनके साथ प्रवीन कुमार (18) भी था। प्रवीन और चेतन दोनों सगे भाई हैं। जबकि नरेश उनके ताऊ का बेटा था।
दोनों घायलों को बाली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस हेड कॉन्स्टेबल रमेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को खुडाला की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


