
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
मारवाड़ गोड़वाड़ में इंद्रदेव मेहरबान
तखतगढ 27 जुलाई;(खीमाराम मेवाडा) मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र में एक सप्ताह बाद फिर इंद्रदेव की मेहरबान से मानसून हुआ सक्रिय और शनिवार दोपहर से अचानक मौसम हुआ परिवर्तन होने के बाद रविवार को बाली देसूरी घाणेराव एवं जवाई बांध जल ग्रहण क्षेत्र में लगातार रुक रुक कर कहीं रिमझिम तो कहीं मूसलाधार बरसात दौडर जारी है । सेई बांध कैचमेंट क्षेत्र मे बरसात की कमी से गेज भी घटता जा रहा है। फिर भी सेई बांध से निरंतर हो रही आवक और जवाई बांध क्षेत्र में अच्छी बरसात के कारण बेड़ा नदी चलने से जवाई गेज ने रफ्तार पकड़ ली है। जिससे जवाई का गेज रविवार रात 9:00 बजे 38.30 फीट पार हो चूका है।।
जल संसाधन विभाग जवाई नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमावत के अनुसार रविवार क्षेत्र में अच्छी बरसात होने से शाम 5:00 बजे 61. 25 फीट के साथ 7327.50 एमसीएफटी केपेसिटी वाले पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध का गेज 38.30 फीट के साथ 2848.80 एमसीएफटी पानी उपलब्ध हो चुका है। जवाई कैचमेंट एरिया में रविवार शाम तक 119 एमएम बरसात दर्ज हुई है। जबकि कनिष्ठ अभियंता राकेश प्रजापत के अनुसार जवाई कैनाल डिवीजन सुमेरपुर क्षेत्र के बांधों का जल स्तर बढने लगा है। जिस मे 6.6 फिट भराव क्षमता वाला गलदेरा बांध ओवरफ्लो होने के बाद फिर रविवार को 1 इंच की चादर चल रही है। जिसमे 34.510 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। इसी प्रकार चाणोद बांध पर रविवार सुबह 7:00 बजे फिर 1 इंच की चादर चलने लगी है। जिस का गेज 1.60 मी के साथ 38 .92 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है।
वही सांडेराव के 18.25 फिट भराव क्षमता वाले सिंदरू बांध मे पानी की अच्छी आवक बढने से 7. 1 फीट के साथ 57.57 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। तखतगढ बांध मे 3.40 फिट के साथ 20.65 एमसीएफटी पानी की उपलब्ध है। और मुकुंद सागर का गेज 1.4 मीटर के साथ10.163 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। लेकिन बांकली, दुजाना, बलाना, बीसलपुर, भारूदा और पालड़ी जोड़ बांधों का गेज अभी भी शून्य है। इसी प्रकार विभाग के पिंडवाड़ा सहायक अभियंता आकांक्षा रावत के के अनुसार पिछले एक सप्ताह के क्षेत्र में अभी भी बरसात नहीं होने के कारण सेई का पानी भी घटता जा रहा है। रविवार शाम 7:00 बजे तक 10.93 मीटर पर भराव क्षमता वाले सेई बांध का गेज 3.3 मीटर के साथ 485 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। जिस से प्रति 24 घंटे में 45 एमसीएफटी पानी जवाई में डायवर्सन किया जा रहा है। जबकी सेई बांध के सहायक कालीबोर बांध मे 14.00 मीटर के साथ 100.830 एमसीएफटी पानी मौजूद है।
*JAWAI DAM*
Date:- 27.07.2025
Time :- 9:00 Pm
Gauge:- 38.30 fit
Capacity:- 2848.80 Mcft