
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
जालौर में बायोसा मंदिर विवाद गरमाया, सामाजिक तनाव के बीच गठित हुई जांच समिति,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने समिति गठित कर तीन दिन में मांगी रिपोर्ट
तखतगढ 27 जुलाई;(खीमाराम मेवाडा) जालौर में बायोसा मंदिर विवाद एव सामाजिक तनाव को लेकर रविवार को राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने तीन सदस्यों की समिति गठित कर संपूर्ण जांच रिपोर्ट तीन दिन में पेश करने के आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया कि तखतगढ़ निवासी स्वामी अभय दास जी द्वारा 11 जुलाई से 18 जुलाई तक आयोजित की गई भागवत कथा के समापन के पश्चात् बायोसा माता मंदिर, जालौर की ओर कूच की गई घोषणा अब विवाद का कारण बनती जा रही है।
बताया जा रहा है कि जालौर किले की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित बायोसा माता मंदिर के पास बनी कुछ मजारों को हटाने के प्रयास के चलते इलाके में सामाजिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मामले की विस्तृत जांच के लिए एक विशेष समिति गठित की गई है। समिति में शामिल, स्वामी सुमेधानंद सरस्वती,पूर्व सांसद, सीकर महंत बाबा बालक नाथ विधायक तिजारा,महंत प्रताप पुरी,विधायक पोकरण ,
यह समिति मौके पर जाकर वस्तुस्थिति की जांच करेगी और आगामी 3 दिनों में तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिससे राज्य सरकार को उचित सुझाव दिए जा सकें।
इस पूरे घटनाक्रम पर सरकार और प्रशासन की कड़ी निगरानी बनी हुई है।स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में बताई जा रही है।साथ ही राजनीतिक और धार्मिक संगठनों की नजरें अब इस रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं।
