
PALI SIROHI ONLINE
झमाझम बारिश से नाले उफान से चले, मुंडारा तालाब लबालब, समीपवर्ती तालाबों में पानी की आवक,घरों में पानी घुसा
मुंडारा। मुंडारा सहित समीपवर्ती डुंगरली, लालराई,लाटाडा,शिवतलाव, भीटवाड़ा,मोरखा गावों में रविवार अलसवेरे से दोपहर तक रुकरुक कर झमाझम व रिमझिम बारिश होने से मुंडारा स्थित जुणा-शिवतलाव,ओम्बा मार्ग, मादा मार्ग व खारसिया बरसाती नालों में पानी की आवक होने से मुंडारा गवाई तालाब में पानी की अच्छी आवक होने से तालाब लबालब हो गया। समीपवर्ती गावों में भी गवाई तालाबों में पानी की अच्छी आवक हुई।
बरसाती नाले उफान पर होने से बस स्टैंड स्थित पुलिया पर एक फिट पानी चला।व खारसिया बरसाती नाला पुलिया के ऊपरी हिस्से तक बारिश का पानी टच हुआ।
ओम्बा मार्ग बरसाती नाला में पानी की आवक बढ़ जाने से पानी निकासी मार्ग में दीवार का अतिक्रमण होने से सुचारू निकासी नहीं होने से आईदानपुरा मोहल्ला में मुख्य सड़क मार्ग से रावली पोल के सामने तक जलभराव होने से घरों में पानी घुसने जैसे हालात हो गए।मादा मार्ग बरसाती नाला के पानी की निकासी की जगह से मिट्टी की कच्ची पाल (मेड़बंदी) टूटने से नाले का पानी भीटवाड़ा रोड़ स्थित पेयजल टंकी के पास आबादी में घुसने से रहवासियों के पक्के व कच्चे मकानों में घुस गया।देर शाम तक बरसाती नालों में पानी की आवक जारी थी।

