
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंजः जोयला के पास तेज बहाव में बही कार।
नदी की रपट को तेज बहाव में कार चालक कर रहा था पार, तभी पानी के तेज वेग में बही कार, रपट से काफी दूर बहकर गई कार, गनीमत रही जूली फलोरा के पेड़ो में अटकी कार, स्थानीय लोगों ने रस्सी के सहारे कार सवार 3 लोगों को सुरक्षित निकाला बाहर, वरना हो सकती थी बड़ी जनहानि, पुलिस प्रशासन शिवगंज थानाधिकारी बाबूलाल राणा आमजन से कर रहे अपील, पानी के तेज बहाव में नहीं उतारे गाड़ी और ना ही पैदल करें पार, प्रशासन आमजन से आग्रह कर रहा कि नदी नालों की बहाव क्षेत्र में नही जाएं, लोगों को जागरूक कर तेज बहाव से दूर रहने की करें अपील


