
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़ः पावा में सूखी नदी में दिखा पानी का तेज बहाव
ग्रामीण भी नदी के तेज वेग को देखकर आश्चर्यचकित हुए, सैकड़ों ग्रामीणों का मोबाइल सेल्फी व फोटो का चला दौर, अरावली पहाड़ियों में बारिश से दौलपुरा से बाबा गांव होकर बसंत होकर पावा तक आया बहाव, नदियों के बहाव से भू- जल का स्तर ऊपर बढ़ने की संभावना, इस वर्ष में नदी में आवक से कुओं के किसानों में छाई खुश


