
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम चौधरी वृत्ताधिकारी वृत्त आबुपर्वत के निकटतम सुपरविजन मे प्रदीप डांगा नि. पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना आबुपर्वत के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चोरी की वारदात का 24 घण्टे मे पर्दाफास कर चोरी करने वाले 01 विधी से संघर्षरत बालक से एक चोरी की मोटरसाईकल बरामद की।
घटना विवरणः- दिनांक 25.07.2025 को प्रार्थी किशनाराम पुत्र कोजाराम जाति भील उम्र 32 वर्ष निवासी गाँव बासनी तम्बोडिया पुलिस थाना माता का थान जोधपुर ने एक टाईपशुदा रिर्पोट वास्ते कायमी मुकदमा हेतु पेश कि की मैं मेरे दोस्तो के साथ माउन्ट आबु घुमने के लिये आया था। गुरू शिखर घुम कर वापस ओरिया नाका से थोडा निचे की तरफ मैं मेरे दोस्तो के साथ मोटरसाईकल को सडक किनारे रोककर पहाडी में घुमने गये कुछ समय बाद वापस निचे आये तो मेरी मोटरसाईकल वहाँ पर नहीं थी। कोई अज्ञात चोर मेरी मोटरसाईकल नम्बर आरजे 19 जेड एक्स 7663 को चोरी कर ले गये। वगैराह रिर्पोट पर प्रकरण संख्या 60 दिनांक 25.07.2025 मामला धारा 303 (2) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः- दौराने अनुसंधान गठित टीम द्वारा कठिन मेहनत से घटनास्थल के आस पास एंव देलवाडा, टोल नाका, दुढांई के लगे सीसीटीवी कैमरो व तकनीकी साक्ष्य व आसुचना के आधार पर लगन से कार्य करते हुये अभियुक्त के मोटरसाईकल को चोरी कर ले जाते हुये फुटैज सभी जगह वायरल किये गये जिस पर सुचना प्राप्त हुई की फुटेज में दिख रहे शक्स जैसा व्यक्ति बिना नम्बरी मोटरसाईकल को लेकर आबुरोड से आबुपर्वत की तरफ जा रहा है। जिस पर गठित टीम द्वारा छीपाबेरी के पास नाकाबन्दी कर विधी से सघर्षरत बालक को संरक्षण में लेकर उसके कब्जे से चोरी हुयी मोटरसाईकल नम्बर आरजे 19 जेड एक्स 7663 बरामद कर जब्त की गयी व विधी से संघर्षरत बालक को माननीय न्यायालय में पेश कर सम्प्रेक्षण एंव किशोर गृह सिरोही में जमा करवाया गया ।
पुलिस टीमः-
1. प्रदीप डांगा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना आबुपर्वत
2. दलपत सिंह सउनि पुलिस थाना आबुपर्वत
3. राजाराम सउनि पुलिस थाना आबुपर्वत
4.रोहिताश हैड कानि न. 353 पुलिस थाना रोहिडा
5. रामलाल कानि न. 920 पुलिस थाना रोहिडा
6. बजरंग लाल कानि न. 1017 पुलिस थाना रोहिडा
7. चन्द्र सिंह कानि न. 169 (आसुचना अधिकारी) पुलिस थाना आबुपर्वत
8. महेन्द्र सिंह कानि न. 854 पुलिस थाना आबुपर्वत