
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-महानिदेशक पुलिस राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, जोधपुर के निकट सुपरविजन में हार्डकोर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेशन के सम्बन्ध में दिनांक 26.07.2025 को शाम 07:00 पीएम से वक्त 11:00 पीएम तक व दिनांक 27.07.2025 को प्रातः 05:00 एएम से दोपहर 12:00 पीएम तक विशेष अभियान चलाया गया।
सिरोही-जिला पुलिस द्वारा डॉ, प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में व प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के निकटतम सुपरविजन में समस्त वृताधिकारी व थानाधिकारियों के नेतृत्व में 43 पुलिस टीमों द्वारा कुल 242 स्थानों पर दबिश दी जाकर कुल 80 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही विवरण निम्नानुसार है:-
1. आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, हत्या/हत्या का प्रयास, लूट, डकैती आदि जघन्य अपराधों में वांछित कुल 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
2. स्थाई वारन्टी/उद्घोषित अपराधी/299 द.प्र.सं./गिरफ्तारी वारंटी में कुल 25 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
3. सामान्य प्रकरणों में कुल 20 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
4. 170 भा.ना.सु.सं. 2023 के तहत कुल 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
5. शराब पीकर उत्पात मचाने वाले कुल 05 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
6. दुर्दात अपराधी/हिस्ट्रीशीट/आदतन अपराधी/वांछित अपराधियों के घर जाकर चैक किया गया।
7. कुल 136 अपराधियों के मोबाईलों की जांच की गई।
8. कुल 87 अपराधियों के सोशल मिडिया एप्स की जांच की गई।
9. हथियार/गोला-बारूद एनडीपीएस/शराब धारदार हथियार तस्करी में शामिल कुल 14 अपराधियों के घरों की तलाशी ली गई।
10. कुल 18 अपराधियों को पुछताछ के लिए पुलिस थाना लाये गये, जिनसे अन्य मामलों में जानकारी प्राप्त हुई।

