
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर पालड़ी एम थाने के सामने शनिवार रात तेज रफ्तार बाइक गाय से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवक और गाय घायल हो गए।
हादसे में गाय के पैर में तीन फ्रैक्चर आए हैं। मौके पर पहुंचे शिवगंज डीएसपी पुष्पेंद्र वर्मा ने घायल युवकों को सिरोही ट्रॉमा सेंटर भेजा। जानकारी के अनुसार शिवगंज से सिरोही की ओर जा रहे तीन युवक अपनी बाइक से सड़क पर चल रही गाय से टकरा गए।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। गाय की स्थिति भी गंभीर थी। पशु एम्बुलेंस के अभाव में पालड़ी और वेराविलपुर गांव के गौ सेवक युवकों ने निजी वाहन से घायल गाय को पिंडवाड़ा गोशाला पहुंचाया।
मौके पर मौजूद युवकों ने बताया कि टोल प्लाजा के पास पशु एम्बुलेंस होने के बावजूद वह घटनास्थल पर नहीं पहुंची। इसलिए उन्हें निजी वाहन का सहारा लेना पड़ा। घायल गाय का पिंडवाड़ा गोशाला में इलाज चल रहा है।