
PALI SIROHI ONLINE
पाली-जोजावर से गौतम ऋषि महादेव मंदिर पैदल कावड यात्रा बड़े धूम धाम के साथ कावड यात्रा निकली,कावड़ यात्रा में पैदल यात्री गौतम ऋषि महादेव के जय कारे लगाते हुए जा रहे थे गौतम बाबा के जयकारों से आसमान गुंजायमान हो उठा,पैदल कावड़ यात्रा का जगह जगह ग्रामीणों ने स्वागत भी किया गया


