
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर ग्रामीण की विशेष टीम इन दिनों फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत बीते कुछ दिनों में कई इनामी पकड़े गए। इसी कड़ी में टीम ने भोपालगढ़ थाने में फरार 15000 के इनामी आरोपी को दस्तयाब किया। आरोपी मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार चल रहा था।
जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी नारायण टोगस ने बताया कि पुलिस ने भोपालगढ़ थाने के फरार इनामी आरोपी प्रकाश पुत्र श्रवण राम निवासी अरटियां खुर्द को गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग ठिकानों पर फरारी काट रहा था जिसे जिला विशेष टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल की।
उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य वारदातों को लेकर भी जानकारी सामने आने की संभावना है। साथ ही कई वारदातों का भी खुलासा होने की उम्मीद है।