
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी
पाली- पुलिस अधीक्षक महोदय जिला पाली व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बाली के निर्देशानुसार वृताधिकारी महोदय वृत सुमेरपुर जितेन्द्रसिह आर.पी.एस. के निकट सुपरविजन में सम्पति सम्बन्धी पैण्डिग प्रकरणो में वांछित मुलजिमान की गिरफतारी के आदेशो की पालना में रतनसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नाना मय टीम द्वारा आसुचना संकलन करते मुखबीर तंत्र को सक्रिय कर लगातार कठिन परिश्रम कर मुलजिम को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।
▶ घटना जिला पुलिस अधीक्षक पाली पूजा अवाना ने बताया कि दिनांक 14.06.2025 को प्रार्थी यशवन्त कुमार पुत्र जोहारमल जी उम्र 32 साल जाति घांची निवासी बेडा पीएस नाना जिला पाली मय प्रार्थी भटाराम पुत्र मोतीराम उम्र 29 साल जाति मीणा निवासी लुन्दाडा पीएस नाना जिला पाली ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस मजमून की पेश की कि आज दिनाक 14/06/2025 को मोटरसाईकिल लेकर जाते समय आमलिया गाँव से नाना के बीच मे वक्त करीब 1:30 बजे के लगभग मामाजी मन्दिर के पास पहुंचा तो सामने रोड पर सडक के बीच में एक पिकअप गाडी नम्बर आर जे 57 जीए 0317 को सडक के बीच में खड़ी कर मेरी मोटरसाईकिल के आडे फिरकर पाच लोगो ने मेरा रास्ता रोककर मेरे साथ थापो मुक्को से मारपीट कर मेरे गले मे पहनी सोने की चैन को तोडकर भाग गये रास्ते में भटाराम पुत्र मोतीराम जाति मीणा निवासी लून्दाडा जो अपने मोटर साइकिल आर जे 22 वी एस 5516 से हनुमान मन्दिर से नाना जा रहा था जिसकी मोटरसाईकिल के आगे पिकअप गाडी लगाकर रास्ता रोककर भटाराम का गला पकडकर थापो मुक्को से मारपीट कर जेब में से 2000 रूपये व एक वीवो कपनी का फोन व एचएफ डिलेक्स मोटर साइकिल नम्बर आर जे 22 वीएस 5516 को लूट कर ले गये है। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 150 तारीख 14.06.2025 धारा 115 (2). 126(2), 309 (4), 189 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 पुलिस थाना नाना पर दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। दौराने अनुसंधान प्रकरण मे मुलजिमान की गिरफतारी हेतु टीम गठित की जाकर टीम द्वारा मुलजिम आशाराम गरासिया जो बहुत ही शातिर प्रवृति का है जिसके खिलाफ पूर्व मे भी मारपीट, चोरी, लुट, नकबजनी के कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हो रखे है तथा थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर है। मुलजिम आशाराम गरासिया बार बार जगह बदल कर पिछले करीब 2 माह से पुलिस को चकमा दे रहा था। टीम द्वारा गहन आसुचना सकलन कर मुखबीर तंत्र को सक्रिय करते हुये लगातार कठिन परिश्रम कर मुलजिम आशाराम को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।
गिरफतार मुलजिम का विवरण
1- आशाराम उर्फ आशिया पुत्र लालाराम गरासिया उम्र 27 साल निवासी पाटरीया कोयलवाव पुलिस थाना नाना जिला पाली।
गठित टीम –
1. रतनसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नाना जिला पाली।
2. शिवलाल सउनि पुलिस थाना नाना जिला पाली।
3. आशाराम सउनि पुलिस थाना नाना जिला पाली।
4. रताराम कानि. 1861 पुलिस थाना नाना जिला पाली।
5. घनश्याम कानि. 515 पुलिस थाना नाना जिला पाली।
6. महेन्द्रराम कानि. 341 पुलिस थाना नाना जिला पाली।
7. कैलाश चन्द कानि. 1467 पुलिस थाना नाना जिला पाली।


