
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़ की प्राचीन धरोहर महाराजा कालिन के बने जूना थाना की हालात, कभी भी दे सकता बड़े हादसे को अंजाम
3 साल बाद जागा नगर पालिका प्रशासन ईओ बोले कलेक्टर की राय के बाद जल्द होगी भवन की मरम्मत
2 दिन पहले झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से हुई बच्चों की मौत के बाद प्रशासन की आंखें खुली है।
तखतगढ 27 जुलाई;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ उप तहसील मुख्यालय एवं नगर पालिका क्षेत्र में तत्कालीन महाराजा कार्यकाल में बनी तखतगढ़ की प्राचीन धरोहर जूना थाना की हालात इतनी जर्जर हो चुकी है। जहां वर्तमान में भू राजस्व निरीक्षक का अस्थाई कार्यालय संचालित होता था। वह भी जर्जर हालत में बंद पड़ा है। और मानसून की बरसात के दौरान छत से पानी रिसाव होकर छत का मलबा भी गिरना शुरू हो गया है। जो कभी भी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है। जर्जर हालात को देखते हुए 26 अगस्त 2022 को नगरपालिका जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों सहित विभिन्न पार्टी पदाधिकारियों सहित तकरीबन 7 दर्जन नगर वासियों ने हस्ताक्षर युक्त सुमेरपुर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रतिलिपि जिला कलेक्टर एवं नगरपालिका तखतगढ़ को भी सौंपते हुए ज्ञापन में बताया कि तखतगढ़ कस्बे में जोधपुर के तात्कालिक महाराजा कॉलिन जूना थाना एवं वर्तमान में संचालित आरआई कार्यालय का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है।
ऐसे में बारिश के दौरान किसी भी समय हादसे की आंशका बनी हुई है। जर्जर भवन के छत की छीर्णे भी टूटी हुई है। जर्जर भवन के नीचे बड़े दरवाजे से प्रतिदिन नगरवासियों का आवागमन हो रहा है। नगर की धरोहर के रूप में अपनी छाप छोड़ने वाले इस भवन के बारे में पूर्व में भी अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन आज दिन तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जो इस भवन के प्रति आप मरम्मत की कार्रवाई अमल में लाए। ताकि समय पर हादसे से बचा जा सकता है। लेकिन उसके बाद प्रशासन की अनदेखी के कारण वही ढाक के पात बने रहे।
2 दिन पहले झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से हुई बच्चों की मौत के बाद प्रशासन की आंखें खुली है
रविवार को तखतगढ़ की प्राचीन धरोहर महाराजा कालिन के बने जूना थाना भवन जर्जर हालत में, हादसे की आशंका को लेकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मगराज चौधरी थाना अधिकारी प्रवीण कुमार आचार्य उपाध्यक्ष मनोज नामा, पार्षद देवाराम चौधरी, राजेश कुमावत और भंवर मीणा ,जगदीश दमामी, भाजपा नेता दिनेश कुमावत मौके पर पहुंच भवन का चारों तरफ से बारीकी से निरीक्षण के दौरान बेहद जर्जर स्थिति में है। और,बरसात में पूरी तरह गिरने का खतरा बना हुआ है। जिस पर अधिशासी अधिकारी मगराज चौधरी ने बताया
यह भवन राजस्व विभाग के अधीन है। मरम्मत के लिए एसडीएम सुमेरपुर और जिला कलेक्टर से राय ली जाएगी। वर्तमान में झालावाड़ की घटना को लेकर प्रदेश भर में जर्जर सरकारी भवनों की मरम्मत करवाई जा रही है। जिसमें तखतगढ़ भवन की भी जल्द मरम्मत करवाई जाएगी।

