
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरयाळो राजस्थान एक पेड़ माँ के नाम तखतगढ़ में 100 पौधों का किया वृक्षारोपण ,7 हजार पौधों का लक्ष्य।
तखतगढ 27 जुलाई;(खीमाराम मेवाडा) रविवार को श्रावण महीने की हरियाली तीज के अवसर पर तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के खेड़ावास बस्ती उद्यान में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरयाळो राजस्थान के तहत एक पेड़ माँ के नाम राजस्थान सरकार के निर्देश में तखतगढ़ नगर पालिका प्रशासन द्वारा वार्ड संख्या 7 के गार्डन में एक साथ 100 पौधो का वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मगराज चौधरी व उपाध्यक्ष मनोज नामा ने बताया कि नगर के लगभग सभी गार्डनों में अब तक 1800 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। और रविवार को 1000 पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है और पूरे नगर में लगभग 7000 पौधे रोपने की योजना है।
इस अवसर पर थाना अधिकारी प्रवीण कुमार आचार्य ने आमजन से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की ताकि भविष्य में स्वच्छ हवा और पानी मिल सके।कार्यक्रम में पार्षद देवाराम चौधरी सुरेश कुमार सुथार, राजेश कुमावत , दिनेश कुमावत, भेराराम मीणा, जगदीश दमामी, लक्ष्मण कुमार घांची, भंवर मीणा,रतन सांखला, आकाश त्रिवेदी, पदमा, विनीता,मुकेश माली, स्थानीय नागरिक और शहरी रोजगार गारंटी योजना के श्रमिक उपस्थित रहे।

