
PALI SIROHI ONLINE
बाली सीरवी समाज आईजी युवा समिति के चुनाव निरस्त किए।
समाज कि आम बंठक समाज के कोटवाल प्रतिनिधि मानाराम सोलंकी व जमादारी कानाराम काग कि अध्यक्षता में निम्न निर्णय लिए।
1.समाज की सभी संस्थाएं समितियों को समाज द्वारा भंग किया।
2 सभी ने एक सहमति से एक हि संस्था समिति बनानें पर प्रस्ताव पारित किया।कहा कि एक समाज एक संस्था एक समिति बनाना तय किया। आगे सीरवी समाज कि आम बैठक कर चुनाव 1 अगस्त को ठीक 10 बजे से चुनाव परिक्रमा शुरू होगी।
आईमाताजी मंन्दिर प्रांगण में आम बैठक हुई बैठक में बाबुलाल हाम्बड, ओटाराम परमार,जसाराम गहलोत, घीसुलाल चोयल, राजाराम गहलोत,हिरालाल परमार, धन्नाराम परमार,पोमाराम गहलोत भोलाराम राठौड़ एवं नगर पालिका चेयरमैन भरत चौधरी व पुर्व चेयरमैन लकमा चौधरी सहित बड़ी संख्या में सीरवी के महानुभावों ने भाग लिया।
