
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली | मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति की ओर से तीसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 अक्टूबर को होगा। फाउंडेशन अध्यक्ष मेहराज अली चूड़ीगर ने बताया कि विवाह सम्मेलन हैदर कॉलोनी स्थित साल वाले बाबा दरगाह परिसर में होगा। इसके लिए शनिवार को 25 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन मात्र एक रुपए में किया है। सामूहिक विवाह सम्मेलन की रूपरेखा और व्यवस्थाओं पर चर्चा के लिए शनिवार को गरीब नवाज लाइब्रेरी में बैठक की। इसमें सामूहिक विवाह सम्मेलन के संबंध में विस्तृत चर्चा की।


