
PALI SIROHI ONLINE
पाली-श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशमाधिशास्ता आचार्य महाश्रमण की ओर 3 सितम्बर को अहमदाबाद में मुमुक्षु साधना बांठिया को समणी दीक्षा देंगे।
तेरापंथ सभा के मंत्री प्रकाश कांकरिया ने बताया कि मुमुक्षु बहन को रविवार को पाली आने पर साध्वी काव्यलता की निश्रा में बहुमान किया जाएगा। इस अवसर पर मंडिया रोड स्थित तेरापंथ भवन में प्रातः 9:30 बजे श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, अणुव्रत समिति आदि संस्थाओं के सदस्य एवं तेरापंथ समाज के श्रावक-श्राविकाएं मुमुक्षु के संयम वरण की अनुमोदना करेंगे।
पूर्व सदस्य प्रमोद भंसाली ने बताया कि बालोतरा-गंगावती निवासी मुमुक्षु साधना बांठिया पिछले 3 वर्षों से पारमार्थिक शिक्षण संस्थान लाडनूं में वैराग्य और संयम मार्ग की शिक्षा प्राप्त कर रही है। गंगावती में जन्मी मुमुक्षु साधना की प्रारम्भिक शिक्षा इचलकरंजी में हुई और एमबीए, एमए की डिग्रियां प्राप्त की है। यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी है और पीएचडी का अध्ययन जारी है। स्व. प्रकाशचंद बांठिया और किरणा देवी की सुपुत्री बचपन से ही धर्म और संयम के प्रति अपनी श्रद्धा रखती थी। साध्वी सुदर्शना, साध्वी लब्धि एवं मुनि अक्षय प्रकाश के सान्निध्य में साधना का वैराग्य और पुष्ट हुआ।


