
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर की सायला थाने की पुलिस ने जवाई नदी से अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने के मामले में आसाणा से चौराउ आने वाली सड़क पर दो बिना नम्बर की बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ कर बरामद किया है साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
सायला थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह ने बताया कि शनिवार को आसाणा में आसाणा से चौराउ आने वाली सड़क पर दो ट्रैक्टर-ट्राली भरकर जाते हुए दिखाई दिए। जिसको रोककर पुलिस ने पूछताछ के बाद बरामद किया। एक चालक लुंबाराम (23) पुत्र सांवलाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया।
हालांकि दूसरा ट्रैक्टर चालक पुलिस के वाहन को देख कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कार्यवाही टीम में एएसआई लादुराम, कॉन्स्टेबल बनवारीलाल, अशोक कुमार व इश्फाक रहे।


