
PALI SIROHI ONLINE
रायपुर मारवाड़-रायपुर मारवाड़ उपखंड के सेंदड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बगड़ी में दो दिन से लापता युवक का शव शनिवार को गांव की नाड़ी (तालाब) में मिला। मृतक की पहचान 26 वर्षीय जीतूराम पुत्र नेनाराम भाट के रूप में हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार, जीतूराम शुक्रवार शाम से लापता था। परिजन और ग्रामीण लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। शनिवार सुबह गांव की नाड़ी में उसका शव तैरता हुआ मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला
सूचना मिलने पर सेंदड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सेंदड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
गांव वालों ने तालाब के पास टहलते देखा था
ग्रामीणों ने बताया- मृतक शुक्रवार शाम अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद घर लौट रहा था। इस दौरान वह कुछ देर तालाब के पास टहलता हुआ देखा गया था। नाड़ी गांव की मुख्य सड़क के किनारे स्थित है।
प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि घर लौटते समय जीतूराम का संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर पानी में गिर गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाट शव परिजनों को सौंप दिया है।


