
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-प्रताप नगर थाना पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी किए रुपए बरामद करने के प्रयास किया जा रहे हैं।
प्रताप नगर थाना अधिकारी गोविंद लाल व्यास ने बताया कि 18 जुलाई को मुंबई मोटर चौराहा निवासी तरुण ओझा ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 17 जुलाई की रात करीब 9 बजे उनके मकान के स्टोर रूम से तीन लाख रुपए चोरी कर लिए गए। जब स्टोर रूम खोला तो बैग नीचे पड़ा मिला, जिससे उन्हें चोरी का पता चला।
मामला दर्द होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल और आसपास की एरिया की सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी दीपक धारीवाल उर्फ सावन पुत्र दिनेश निवासी माधो बाग हरिजन बस्ती, जोधपुर को दस्तयाब कर पूछताछ की और गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी किए गए रुपए बरामदगी के प्रयास किया जा रहे हैं। आरोपी दिनेश के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज है।