
PALI SIROHI ONLINE
रानी एस डि एम ने एक पेड मॉ के नाम लगाया !
नगराज वैष्णव
रानी उपखण्ड कार्यलय के सामने बने गार्डन मे एक पेड माँ के नाम लगाया ! मुख्यमंत्री वृक्षा रोपन अभियान हरियाओ लो राजस्थान एक पेड माँ के नाम लगाकर शुभारम्भ किया ! 500 पेड जामुन , 500 पेड जाम फल , 500 पेड विभिन्न फलो के लगाए जाएंगे !
रानी नगरपालिका उपाध्यक्ष तथा पदम सिंह पार्षद तथा रानी नगर पालिका ईयो साहब सुदर्शन जांगु तथा नगर पालिका कर्मचारी रतनलाल बंजारा, तेज करण, कान्तीलाल , मनीष कुमार नारायण लाल जमादार , नरेगा कार्मिक , रानी सफाई कर्मचारी प्रिन्ट मीडिया से बशुरुदिन रहे उपस्थित यह कार्य क्रम नगर पालिका रानी द्वारा आयोजित किया गया ! जिसमे प्रोटोकाल लगता है ! वैष्णव रांकावत बाबूलाल नानेचा ने भी किया पौधा रोपण ! एस डि एम पी ए मीना भी रहे उपस्थित