
PALI SIROHI ONLINE
पाली-बारिश के मौसम में जवाई बांध और लेपर्ड कंजर्वेशन में सफारी के लिए बाहर से आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग की ओर से सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। पर्यटक सेल्फी लेने और सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
जवाई बांध में ज्यादा पानी और मगरमच्छ होने के बावजूद भी युवा पानी में उतर रहे हैं। कुछ जिप्सी चालक भी बांध एरिया के पानी में जिप्सी उतार रहे हैं। ऐसे में वन विभाग की टीम अभियान चला कर पर्यटकों को हिदायत दे रही है। जिप्सी चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। रेंजर जीतेंद्र मीणा ने बताया कि गश्त के दौरान डूब क्षेत्र में जिप्सी मिलने पर दो सफारी जिप्सी के वाहन चालकों के खिलाफ भारतीय वन्यजीव अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर वाहन सीज किए गए हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पर्यटक फोटो और सेल्फी के लिए डूब क्षेत्र में प्रवेश नहीं करें। कार्रवाई के दौरान गार्ड वनरक्षक विष्णु प्रकाश, रतनलाल, मांगू सिंह मौजूद रहे।


