
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र में एक सप्ताह बाद फिर इंद्रदेव की मेहरबान से मानसून हुआ सक्रिय जिससे कहि रुक रुक कर कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बरसात ओर आज सुबह से तेज बारिश शुरू होने से खुशनुमा मौसम से आमजन को उम्मत भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है। जवाई के सहायक सेई बांध से निरंतर हो रही आवक से जवाई बांध कै गेज मे धीमी गति से बढ़ोतरी हो रही है। जिससे जवाई का गेज आज सुबह 35.90 फीट के पार हो चूका है।।जल संसाधन विभाग जवाई नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमावत के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध का गेज 35.90 फीट के साथ 2559.70 एमसीएफटी पानी उपलब्ध हो चुका है
*Jawai Dam*
Date:-27/07/2025
Time:- 7:00 am
Current Guage :- 35.90 ft.
Current capacity :-2559.70mcft
Inflow :- 1041 cusecs
Outflow:- nill
Today Rainfall :- 33 mm


