
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही-जालोर के सांसद लुंबाराम चौधरी ने शुक्रवार को दिल्ली से जयपुर आकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता सीआईआरएफ संजय सक्सेना से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गुलाबगंज से माउंटआबू रोड की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) बनाने के लिए 57 लाख 50 हजार रुपए की स्वीकृति जारी करवाई।
गुलाबगंज से माउंटआबू रोड के लिए सांसद चौधरी पहले ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से 205 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त कर चुके हैं। यह सड़क परियोजना क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
इस सड़क के निर्माण के बाद सिरोही और जालोर के निवासियों के लिए आना-जाना काफी सुगम हो जाएगा। स्थानीय लोग पिछले काफी समय से इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे। अब सांसद चौधरी के प्रयासों से यह मांग पूरी होने जा रही है।
डीपीआर के लिए राशि जारी होने से परियोजना की विस्तृत योजना तैयार की जा सकेगी, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू होने का मार्ग प्रशस्त होगा। इस परियोजना से क्षेत्र में पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।


