
PALI SIROHI ONLINE
1 अगस्त से 27 ट्रिप वाया जयपुर-अलवर चलेगी रूणिचा एक्सप्रेस ट्रेन
-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी स्टेशनों के मध्य रेल दोहरीकरण
जोधपुर,26 जुलाई। दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस 1 से 27 अगस्त तक आवागमन में जयपुर के रास्ते संचालित की जाएगी।
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि सुगम रेल संचालन हेतु फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रेलखंड के मध्य अटेली-काठूवास-कुंड स्टेशनों पर रेल दोहरीकरण कार्य के चलते नॉन इंटरलॉकिंग कार्य प्रगति पर रहेगा जिसका ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 14087,दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस 1 से 27 अगस्त तक (27 ट्रिप) जो दिल्ली से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर फुलेरा के रास्ते चलाई जाएगी और परिवर्तित मार्ग में ट्रेन खैरथल,अलवर, बांदीकुई,दौसा,गांधीनगर जयपुर और जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
उन्होंने बताया कि वापसी में ट्रेन 14088 जैसलमेर-दिल्ली रुणिचा एक्सप्रेस 1 से 27 अगस्त तक (27 ट्रिप) जो जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी होकर चलेगी और रास्ते के जयपुर,गांधीनगर जयपुर,दौसा,बांदीकुई अलवर एवं खैरथल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
-00-
9 और 10 अगस्त को अबोहर-जोधपुर ट्रेन आंशिक रद्द
-ट्रेन बीकानेर से जोधपुर के बीच होगी संचालित
जोधपुर,26 जुलाई। बीकानेर-सूरतगढ़ रेलखंड के मध्य तकनीकी कार्य हेतु लिए जाने वाले ब्लॉक के कारण अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 9 व 10 अगस्त को अबोहर से बीकानेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार उपरोक्त रेलखंड के दुलमेरा स्टेशन पर तकनीकी कार्य के कारण ट्रेन 14722,अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस 9 व 10 अगस्त को अबोहर के स्थान पर बीकानेर स्टेशन से संचालित होगी,अर्थात ट्रेन अबोहर से बीकानेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
ब्लॉक के कारण ट्रेन 14887,ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस जो 6 और 8 अगस्त को ऋषिकेश से रवाना होगी वह अपने प्रारंभिक स्टेशन ऋषिकेश से 1 घंटा देरी से रवाना होगी।
–00–
चेन्नै एषुंबूर स्टेशन यार्ड में तकनीकी ब्लॉक,ट्रेनों का मार्ग बदला
जोधपुर,26 जुलाई। दक्षिण रेलवे के चेन्नै एषुंबूर स्टेशन यार्ड में तकनीकी ब्लॉक की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे से संचालित होने वाली दो ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि चेन्नै एषुंबूर स्टेशन यार्ड में प्लेटफॉर्म संख्या 1 से 4 पर सुगम रेल संचालन हेतु तकनीकी कार्य कराया जा रहा है जिसके कारण मन्नारगुड़ी-जोधपुर और मदुरै-बीकानेर अणुव्रत एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेनें बदले मार्ग से चलाई जा रही हैं।
जिसके तहत ट्रेन 22673,मन्नारगुड़ी-जोधपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक 28 जुलाई,4,11 व 18 अगस्त को जो मन्नारगुड़ी से रवाना होगी वह चेन्नै बीच होकर चलेगी। ट्रेन चेन्नै बीच स्टेशन पर रात्रि 8 बजे आगमन व 8.15 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी तरह ट्रेन 22631,मदुरै-बीकानेर अणुव्रत एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक जो 31 जुलाई,7 व 14 अगस्त को मदुरै से प्रस्थान करेगी वह चेन्नै बीच होकर संचालित होगी। ट्रेन
चेन्नै बीच स्टेशन पर रात्रि 8 बजे आगमन व 8.15 बजे प्रस्थान करेगी।