
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
खेल आपसी भाईचारे, अनुशासन और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करते हैं- हरिशंकर मेवाड़ा
मामाजी क्रिकेट प्रतियाेगिता का खिताब डेंडा ने जीता, 9.5 हजार व ट्राॅफी से नवाजा
तखतगढ 26 जुलाई;(खीमाराम मेवाडा) जिले के डेंडा गांव स्थित खेल मैदान में शनिवार काे 4 दिवसीय मामाजी ग्रामीण क्रिकेट प्रतियाेगिता का समापन समाराेह मुख्य अतिथि सुमेरपुर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। आयाेजक मामाजी क्रिकेट क्लब के जितेन्द्र सिंह कुंपावत ने बताया कि प्रतियाेगिता का फाइनल मुकाबला डेंडा व रूपावास टीम के बीच खेला गया। जिसमें डेंडा टीम 4 विकेट से विजेता रही। रूपावास टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 अाॅवर में 70 रन बनाते हुए आल आऊट हाे गई। डेंडा काे 71 रनाे का टारगेट दिया। रनाे का पीछा करने उतरी डेंडा टीम ने 71 रन बनाते हुए 4 विकेट से यह मैच जीता। डेडा गांव में 23 जुलाई से चार दिवसीय मामाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसमें आस-पास क्षेत्र के गांवाें से 16 टीमों ने भाग लिया।
आपसी भाईचारे, अनुशासन और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करते- मेवाड़ा समापन समाराेह में अतिथि के रूप में सुमेरपुर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा, मुकेश बारोलिया व रतनपुरी कुरणा की उपस्थिति रहीं। जिन्हाेंने विजेता टीम डेंडा काे बड़ी ट्राॅफी व 9500 रूपये नकद राशि एवं उप विजेता टीम रूपावास काे माेमेंटाे व 4500 रूपये नकद राशि देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व समापन समाराेह काे संबाेधित करते हुए हरिशंकर मेवाड़ा ने खिलाड़ियों को कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ और स्फूर्तिवान बनाते हैं, बल्कि ये आपसी भाईचारे, अनुशासन और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं। खेलों से आत्मविश्वास बढ़ता है और चुनौतियों से बिना हताश हुए सामना करने की शक्ति मिलती है। नियमित रूप से खेलों में भाग लेने से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य सुधरता है, बल्कि मानसिक दृढ़ता भी विकसित होती है। उन्हाेंने खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना के साथ खेलने और हार-जीत से ऊपर उठकर खेल का आनंद लेने की प्रेरणा दी। इस आयोजन में दुर्गेश कुमार मीणा,नेमाराम मीणा,गुलाब सिंह, कैलाश बंजारा,जसवंत सिंह, कानाराम देवासी, तेजाराम देवासी, राहुल मीणा, धनाराम वाल्मीकि, दलाराम मीणा, विनोद भाटी, महेंद्र घांची, मोहनलाल घांची आदि का पूर्ण सहयोग रहा।
