PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात हो गई। बाइक पर आए दो बदमाश वृद्धा के सिर पर पहना सोने का बोर लूटकर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दो संदिग्ध बाइक पर बैठकर जाते नजर आ रहे है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
मारवाड़ जंक्शन थाने के आऊवा चौकी प्रभारी लक्ष्मणसिंह ने बताया- थाना क्षेत्र के ईसाली गांव में सोमवार को 82 साल की वृद्धा हसकी देवी पत्नी भूराराम सीरवी घर के बाहर बैठी थी। इस दौरान बाइक पर दो युवक आए। वृद्धा को अकेली देख उसके सिर पर पहना सोने का बोर लूटकर चंद सैकेंड में मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी करवाई और घटना स्थल के आस-पास लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें बाइक पर दो संदिग्ध जाते नजर आ रहे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।