PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर की ओसियां थाना पुलिस ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओसियां की परीक्षा केंद्र में दूसरे की जगह पर परीक्षा देते पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 4 मार्च 2024 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओसियां में केंद्र अधीक्षक की शिकायत पर दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए थे। इसको लेकर परीक्षार्थियों के खिलाफ ओसियां थाने में मामला दर्ज किया गया था।
साइन नहीं मिले तो पकड़े गए
इस दिन 12वीं बोर्ड की अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। जिसमें यशवर्धन के स्थान पर सुखराम और हरीश के स्थान पर रेवतराम बैठा मिला। दोनों फर्जी परीक्षार्थी प्राइवेट स्टूडेंट की एवज में आकर बैठे थे। कक्षा में लगे वीक्षक ने केंद्र अधीक्षक पुखराज चांडक को सूचना दी। जिसमें जांच में हस्ताक्षर जाली पाए गए। डिटेल पूछने पर भी दोनों ने अपने नाम पते सही नहीं बताए।
हस्ताक्षर मिस मैच होने पर दोनों पकड़े गए। इस पर उनके खिलाफ ओसियां पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने दोनों परीक्षार्थियों को हिरासत में भी लिया था। पुलिस ने इस मामले में अब मुकेश पुत्र अंदाराम निवासी पल्ली पुलिस थाना मातोड़ा जिला फलोदी को गिरफ्तार किया।