
PALI SIROHI ONLINE
मोहमद युशूफ
सिरोही-डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवरलाल चौधरी वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन में कमलसिह उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना स्वरूपगंज मय टीम द्वारा अपराध संख्या 240 दिनांक 16.06.2024 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना पिण्डवाडा में डोडा पोस्त मंगवाने वाला अभियुक्त अनिल कुमार लम्बे समय से फरार चल रहा था। पुलिस टीम द्वारा कई बार सकुनत पर दबिश देने के बावजुद अभियुक्त पकड़ में नही आ रहा था। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा उक्त वांछित आरोपी पर 4000 रूपये का ईनाम जारी किया गया। मुल्जिम की दस्तयाबी हेतु लगातार मुखबिरान से सम्पर्क किया जा रहा था। सुचना मिली कि मुल्जिम अनिल कुमार को प्रकरण संख्या 144 दिनांक 05.03.2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना विवेक विहार कमिनरेट जोधपुर द्वारा उक्त मुल्जिम को गिरफ्तार कर केन्द्रीय काराग्रह जोधपुर में जेसी करवाया गया है। जिस पर माननीय न्यायालय से प्रोडेक्कन वारन्ट प्राप्त कर मुल्जिम अनिल कुमार को केन्द्रीय काराग्रह जोधपुर से प्रोडेक्कन वारन्ट पर गिरफ्तार किया गया। जिससे अनुसंधान किया जा रहा है।
घटना विवरणः- दिनांक 16.06.2024 को जगदीश सिंह उनि पुलिस थाना पिण्डवाडा मय जाब्ता द्वारा नेशनल हाईवे नम्बर 27 मालेरा तिराये पर दौराने नाकाबंदी उदयपुर से पिण्डवाडा की तरफ आ रही संदिग्ध हुण्डई एलेन्तरा कार नम्बर आरजे 14 क्यूसी 5500 को रोकने की कोशिश की तो चालक द्वारा वाहन को पिण्डवाडा की तरफ हाईवे पर भगाने लगा जिस पर उक्त कार का पीछा किया गया तो वाहन चालक ने कार को कोजरा गांव की तरफ भगाने लगा। कार को कोजरा नदी से आगे कच्चे रास्ते पर डालने से आगे रास्ता बंद होने से गाडी आगे नही भाग सकी। जिस पर तुरन्त कार के पास पहुंचकर देखा तो चालक सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था। कार की तलाशी ली गई तो कार में अवैध डोडा पोस्त कूल 98 किलोग्राम भरा हुआ पाया गया। जिस पर मुल्जिम को मौके से गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ को बरामद कर कार को जब्त किया गया था। एनडीपीएस एक्ट की धाराओ में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान कमलसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज को सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
अनिलकुमार पुत्र बागाराम बाबल जाति विनोई उम्र 25 साल निवासी संगासनी पुलिस थाना लुणी जिला जोधपुर
पुलिस टीमः-
कमलसिह उनि थानाधिकारी, पुलिस थाना सरूपगंज
दिनेशकुमार कानि न 807, पुलिस थाना सरूपगंज
बाबुलाल कानि न 410, पुलिस थाना सरूपगंज
तेजाराम कानि न 464, पुलिस थाना सरूपगंज
पुखराज कानि न 61, पुलिस थाना सरूपगंज


