
PALI SIROHI ONLINE
Jhalawad -नरेश मीणा को रिहा करने की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने बारां-झालावाड़ा मेगा हाईवे के पास बापावरकलां कस्बे के पास जाम लगा दिया। दोनों तरफ एक-एक किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई है।
शनिवार करीब दोपहर करीब साढ़े बारह बजे से हाईवे जाम है। मीणा के समर्थक हाईवे पर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं। हाईवे पर टायर जलाकर विरोध जताया जा रहा है। स्कूल हादसे के बाद नरेश मीणा शनिवार को झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल पहुंचे थे। यहीं पर समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए थे।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पहुंचने से पहले नरेश मीणा के समर्थकों को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी थी। इसके बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।


