
PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
पाली। सोजत रोड थाने का एसपी पूजा अवाना ने किया निरीक्षण, बीट सिस्टम को सक्रिय कर अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास पैदा करें – एसपी अवाना
सोजत रोड।
पाली जिले की नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने शनिवार को सोजत रोड पुलिस थाने का निरीक्षण कर थाना स्तर की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में अपराध की स्थिति को लेकर थानाधिकारी जबरसिंह राजपुरोहित से विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान एसपी अवाना ने थाना रजिस्टर, मालखाना, हाजत, रिकॉर्ड रूम तथा साफ-सफाई व्यवस्था की भी बारीकी से जांच की। उन्होंने लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए त्वरित निस्तारण पर ज़ोर दिया।
एसपी ने निर्देश दिए कि आमजन की शिकायतों पर निष्पक्ष एवं संवेदनशीलता से कार्रवाई की जाए। गश्त प्रणाली को और अधिक मजबूत करने, बीट प्रणाली को सक्रिय रखने तथा विशेष रूप से महिला व कमजोर वर्गों से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता से कार्य करने के लिए कहा।
एसपी पूजा अवाना ने स्पष्ट किया कि—
“पुलिस का काम केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि आमजन में सुरक्षा और विश्वास की भावना भी उत्पन्न करना है। बीट प्रभारी यदि सजग रहेंगे, तो अपराधी डरेंगे और आमजन निडर होकर पुलिस से जुड़ेंगे। बीट सिस्टम जितना मजबूत होगा, पुलिस और जनता का समन्वय उतना ही बेहतर होगा।”
उन्होंने पुलिसकर्मियों को थाने की साफ-सफाई, अभिलेखों के सुव्यवस्थित रखरखाव और जनसेवा में तत्परता बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिसकर्मियों को अनुशासन, सेवा भाव और जन सहभागिता को प्राथमिकता देने की बात दोहराई।
पाली की नवनियुक्त एसपी पूजा अवाना शुक्रवार को पहली बार सोजत पहुंची। डीएसपी ऑफिस में उनका स्वागत किया गया। इसके बाद में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। साथ ही उन्होंने कार्यालय के कुछ दस्तावेजों का निरीक्षण किया।
एसपी अवाना ने कहा-उनका सर्वाधिक फोकस नशे के कारोबार की रोकथाम पर रहेगा। इसके अलावा जिले की कानून एवं शांति व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से नगर के जिम्मेदार नागरिकों से समन्वय बनाने की बात कही। यह इसलिए ताकि समय रहते किसी भी अपराधिक घटना का पहले ही पता चल जाए और उस पर कार्रवाई की जा सके।
एसपी अवाना ने चार दिन पूर्व बगड़ी नगर के एक बेरी पर बुजुर्ग महिला के साथ हुई लूटपाट की घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लूटे गए जेवर भी बरामद कर लिए गए हैं। इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक जेठूसिंह करनोत, सोजत थाना प्रभारी देवीदान बारहठ, बगड़ी नगर थाना अधिकारी भंवरलाल और पुलिस के कई जवान उपस्थित थे।



