
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर जिले में एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। युवती एक दुकान पर सामान ले गई थी। दुकानदार उसे घर में ले गया और रसोई में ले जाकर उससे रेप किया। मामला ओसियां थाना इलाके का है।
पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दी है, जिसमें उसने बताया कि उसके रिश्तेदार की बेटी उसके पास ही रहती है। वह 24 जुलाई को पड़ोस की दुकान पर सामान लेने गई थी। दुकानदार उसे घर के अंदर ले गया और रसोई में ले जाकर उसके के साथ रेप किया। वह सामान लेकर घर लौटी तो रोने लग गई और गुमसुम बैठ गई।
युवती से जब पूछताछ की गई तो उसने दुकानदार की करतूत के बार में बताया। उसने बताया कि वह मुश्किल से आरोपी के चंगुल से छूटकर आई है। घटना की जानकारी के बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।