
PALI SIROHI ONLINE
पाली-राज्य सरकार ने गुरुवार को आदेश जारी कर आईएएस राहुल श्रीवास्तव और सोनू कुमारी का तबादला किया है। 19 जुलाई को सरकार ने आईएएस तबादला सूची में 2023 बैच के आईएएस राहुल श्रीवास्तव को बाली और आईएएस सोनू कुमारी को पाली एसडीएम के पद पर लगाया था। पांच दिन बाद 24 जुलाई को जारी आदेश में अब आईएएस राहुल हनुमानगढ़ के नोहर और आईएएस सोनू कुमारी को बांसवाड़ा में एसडीएम लगाया है।
वहीं 19 जुलाई को आरएएस विमलेंद्र राणावत का तबादला पाली एसडीएम से बांसवाड़ा किया गया था, जिसे गुरुवार को निरस्त कर दिया गया। आरएएस दिनेश बिश्नोई का तबादला बाली एसडीएम से जिला परिषद जोधपुर के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर किया गया आदेश भी निरस्त कर दिया गया। यानि अब आरएएस विमलेंद्र राणावत पाली और दिनेश बिश्नोई बाली में एसडीएम पद संभालते ही रहेंगे। उधर, रानी में एसडीएम लगी आरएएस शिवा जोशी ने कार्यग्रहण कर लिया।