
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर सहित जिले में कई जगह शनिवार सुबह बरसात शुरू हुई। मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक पाली में अच्छी बरसात होने की चेतावनी जारी की गई। पाली में सुबह के समय अचानक काली घटाएं छा गई। उसके बाद अचानक बरसात शुरू हो गई।
जिले के मारवाड़ जंक्शन, राणावास, चंडावल, रोहट सहित आस-पास के क्षेत्रों में भी अच्छी बरसात होने के समाचार है। पाली में पिछले करीब आधे घंटे से रिमझिम बरसात का दौर जारी है। सोजत, चंडावल क्षेत्र में भी एक घंटे से ज्यादा समय से बरसात हो रही है।
पाली में कई जगह बरसात के दौरान बच्चे नहाने का आनंद लेते दिखे। कई बाइक सवार बरसात के चलते सड़क किनारे दुकानों की ओड लेकर खड़े दिखे ताकि बरसात से बच सकें। पाली हेमावास और जवाई बांध में पानी की आवक जारी है।


