
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के बनाड़ थाना क्षेत्र में एक मकान में चोरी का मामला सामने आया। चोर मकान से सोने चांदी के आभूषण और कैश चुरा कर ले गए। इसको लेकर मकान मालिक की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुरलीधर सोनी अपने परिवार सहित मेड़ता में अपने रिश्तेदार के घर गए हुए थे।
पीछे से मौका पाकर चोर घर में घुसे और सोने चांदी के जेवरात सहित कैश चुरा कर ले गए। चोरों ने मकान से 20 लाख रुपए कीमत का सोना और चांदी चुरा ली। चोर मकान से गले का हार, चूड़ियां, लूंग, रिपेयरिंग के आइटम, अंगूठियां आदि चुराकर ले गए।
घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। जिसमें एक चोर मकान में चोरी करते हुए नजर आ रहा है। इधर फुटेज के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।


