PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के बनाड़ थाना क्षेत्र से एक युवती घर से लिव-इन में रहने के लिए युवक के साथ चली गई। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा रखी थी। पुलिस ने युवक-युवती की तलाश कर थाने लेकर आए। युवती ने युवक के साथ जाने की इच्छा जताई। इस पर पुलिस ने दोनों को साथ भेज दिया।
मामले को लेकर उप निरीक्षक त्रिलोक ने बताया- युवती ने अपनी इच्छा से युवक के साथ रहने की इच्छा जताई थी। इस पर दोनों को साथ भेज दिया। युवक ने मारपीट को लेकर रिपोर्ट दी गई। जो संबंधित पाली जिले का थाना क्षेत्र का मामला होने के चलते पुलिस ने जीरो नंबर दर्ज कर संबंधित थाने को ट्रांसफर कर दी।
होटल से उठाकर ले गए परिजन
युवक ने बताया- वह 17 जुलाई से अपनी प्रेमिका के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रहा है। कोर्ट से लिव-इन को लेकर कागज भी बनवाए थे। गुमशुदगी दर्ज होने पर बनाड़ थाने में अपने बयान भी दर्ज करवाए थे। 21 जुलाई को वह दोनों मारवाड़ जंक्शन की तरफ गए थे।
युवक ने आरोप लगाया कि होटल में रात के समय प्रेमिका के परिजन आए और उसे अल्टो इको गाड़ी में लेकर होटल से बाहर आ गए। उसके साथ मारपीट की। कुंडा गांव ले जाकर 45 हजार नगद, वीवो कंपनी का मोबाइल, कपड़े और बैग आदि छीन लिया।
अगले दिन अपने एक रिश्तेदार के मकान पर ले गए और कमरे में बंद कर मारपीट की। रात को 9:30 बजे ऑटो में डालकर पेड़ से बांधकर पिटाई की। इसके बाद जोधपुर के पावटा के पास पटक कर चले गए। होश में आने पर किसी व्यक्ति का मोबाइल लेकर अपने परिजनों को फोन किया। इसके बाद परिजन लेने आए। उसे अस्पताल में एडमिट करवाया गया था, जहां से छुट्टी मिलने पर रिपोर्ट दी।