
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के आहोर उपखंड के कई गांवों में बिजली के कम वॉल्टेज की समस्या है। शुक्रवार को कांग्रेस नेता सरोज चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं डिस्कॉम कार्यालय पहुंचे और अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र प्रजापति को ज्ञापन सौंपा।
लोगों ने बताया- आहोर के सराणा, भवराणी, वेडिया, बरवा गांवों में कम वॉल्टेज आता है। एईएन और लाइनमैन को कॉल करते हैं तो फोन नहीं उठाते। उन्होंने सराणा गांव की बिजली लाइन को देबावास फीडर में यथावत रखने, सराणा को भवरानी के रास्ते भाद्राजून से नहीं जोड़ने की मांग की। अधीक्षण अभियंता ने सभी समस्याओं के जल्दी निपटारे का आश्वासन दिया।
इस दौरान कांग्रेस जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत, छगन मीणा, महेंद्र सोनगरा, महेंद्र सिंह करनोत, ओमप्रकाश चौधरी, तेज प्रकाश माली, चेलाराम व जितेन्द्र मेघवाल समेत बड़ी संख्या में आहोर के लोग मौजूद रहे।