
PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मोहमद सरुपगंज
सिरोही-डॉ. प्यारेलाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा अपराधों कि रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवरलाल चौधरी वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकटतम सुपरविजन में भवानीसिंह राजावत पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पिण्डवाडा के नेतृत्व में पुलिस थाना पिण्डवाडा द्वारा दिनांक 22.07.2025 की रात्री में सामधरा पहाडी पर हत्या करने कि नियत से चाकू वार करने वाले आरोपी नितीन रावल को गिरफ्तार किया गया है।
घटना के हालातः प्रार्थियां नन्दनी पुत्री बनोई जाति राजपा उम्र 20 साल निवासी गाज़ीपुर यूपी हाल सूरत गुजरात ने ममुकाम सरकारी अस्पताल पिण्डवाडा में पर्चा बयान इस आशय के दिये की कि मैं पिछले 08-10 साल से सूरत गुजरात में सिलाई का कार्य करती हूं। उघना रेलवे स्टेशन सूरत के आसपास नितिन रावल निवासी राजस्थान को मैं जानती हूं वह सिलाई का कार्य करने का भी काम करता है। जो सेठ है। उक्त नितिन रावल जो डिडोली सूरत के आसपास में निवास करता है। मैं व नितिन रावल दोनों जने दिनांक 22.07.2025 की सुबह 05.00 एएम सुरत से राजस्थान में घूमने हेतु कार से निकले थे। उक्त नितिन रावल मेरा मित्र भी है। मैं व नितिन रावल दोनों जने कार से उदयपुर जाने हेतु निकले थे। वक्त 05-06 बजे मोरस पहाड़ी पर खड़े थे इतने में नितिन रावल मुझे कहने लगा कि तू अन्य लड़के से भी बात करती है व मुझे जान से मारने की नियत से गले में चाकू मारा मैं डर के मारे पहाड़ी से नीचे गिर गई नितिन मोटा होने से पहाड़ी से नीचे नहीं गिर पाया। मैं बचती हुई हाइवे पर आई नहीं तो उक्त नितिन रावल मुझे जान से मार देता। मेरे साथ में नितिन ने कोई गलत काम नहीं किया है नितिन ने मेरे साथ में छेड़छाड़ कर कपड़े फाड़ कर शरीर से अलग कर दिए व मेरी लज्जा भंग की है। वगैरा पर प्रकरण पंजिबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः-उक्त घटना की गम्भीरता को लेकर थाना स्तर पर टीम मामुर की गई। पुलिस टीम द्वारा उक्त मुलजिम व वाहन का लगातार पीछा करते हुये सुरत उसकी शकुनत पर पंहुचे मगर उक्त मुलजिम अपनी शकुनत से रूपोश होकर दक्षिण भारत में भागने की फिराक में था। उक्त मुलजिम सिलाई का काम करता है। जहा पर पुलिस जाब्ता उक्त आरोपी के मोबाईल नम्बर प्राप्त कर डमी ग्राहक बनकर उक्त आरोपी को बुलाकर पुलिस टीम द्वारा सुझबुझ व तकनिकी सहायता से उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का कारणः-पिडिता उक्त मुलजिम की महिला मित्र है जिसके नखरे उठाते हुए पिडिता बार बार आरोपी से पैसे देने हेतु दबाव डाल रही थी जिस कारण महिला कि हत्या करने के आशय से घूमने हेतु लेकर आकर हत्या करने के आशय से घूमाने के बहाने सामरधरा में स्थित पहाडी पर लेकर गया जहां हत्या करने के आशय से पीडिता के गले पर वार किया मगर पीडिता चालाक होने से आरोपी को धक्का देकर गिरा दिया व भागकर अपनी जान बचाई।
गिरफतारशुदा अभियुक्तः
नितीन कुमार पुत्र मगनलाल जाति रावल उम्र 40 साल पैशा व्यापार निवासी विरवाडा पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही हाल नारायण नगर गोडादरा सुरत गुजरात।
कार्यवाही टीमः-
भवानीसिंह राजावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा
राजेन्द्रसिंह उ नि पुलिस थाना पिण्डवाडा
मनोहरसिंह हैडकानि नम्बर 762 पुलिस थाना पिण्डवाडा
अभयसिंह कानि 724 पुलिस थाना पिण्डवाडा
विनोद कुमार कानि 666 पुलिस थाना पिण्डवाडा
गजेन्द्रसिंह कानि 297 पुलिस थाना पिण्डवाडा
जीना कुमारी महिला कानि 1121
विजेता महिला कानि 1098 पुलिस थाना पिण्डवाडा
अरविन्द कुमा कानि 508 पुलिस थाना पिण्डवाडा
सुनिल कुमार कानि 1055 पुलिस थाना पिण्डवाडा


