
PALI SIROHI ONLINE
प्रधानाचार्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की दो दिवसीय वाक् पीठ शुरू
मुंडारा।बाली ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय प्रधानाचार्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक वाक् पीठ मुंडारा स्थित चारभुजा मंदिर नागर समाज धर्मशाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाली शैलेंद्रसिंह एवं अध्यक्षता संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा मंडल पाली रिछपालसिंह द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया।
वाक् पीठ संयोजक अनिता डांगी प्रधानाचार्य मुंडारा,अध्यक्ष अशोकपालसिंह मीणा प्रधानाचार्य भाटूंद,सचिव मोहनलाल बावल प्रधानाचार्य लालराई, एवं बाली ब्लॉक के प्रधानाचार्य द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
वाक् पीठ में वार्ताकारों हितेश रामावत प्रधानाचार्य काकराडी,गोपाल पारीक प्रधानाचार्य सेवाड़ी,गजेंद्र टेलर प्रधानाचार्य ख़िमेल, अब्दुल करीम टाक फालना गांव,मूलाराम परिहार बेड़ा आदि ने वाक् पीठ में वार्ताओं से लाभान्वित किया।
दो दिवसीय वाक् पीठ कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विपिनकुमार विभाग प्रचारक पाली ने वार्ता में शिक्षकों की भूमिका एवं बालकों में संस्कार का आह्वान किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाली राजेंद्रसिंह सांदू ने वाक् पीठ संरक्षक के रूप में संबोधित कर समस्त संस्था प्रधानों का मार्ग निर्देशन किया। वाक् पीठ में समस्त व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं शानदार बनाने में स्थानीय विद्यालय मुंडारा के व.अ.श्यामसिंह चंपावत सहयोग रहा।
