
PALI SIROHI ONLINE
सेवाड़ी महात्मा गांधी विद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई
सेवाड़ी महात्मा गांधी हुलासी बाई मुल्तानमलजी चौहान राजकीय विद्यालय में सत्र् 2025-26 हेतु अंग्रेजी माध्यम कक्षा ग्यारह में विज्ञान वर्ग एव कला वर्ग में नवीन प्रवेश प्रारम्भ हो चुके है । प्रधानाचार्या आशा अरोड़ा ने बताया कि विज्ञान वर्ग में कक्षा ग्यारह हेतु भौतिक विज्ञान ,रसायन विज्ञान ,जीव विज्ञान, गणित विषय चुन सकते है।कला वर्ग में कक्षा ग्यारह हेतु राजनीति विज्ञान, भूगोल, हिन्दी साहित्य विषय चुन सकते है।प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक है ।अभिभावक विद्यालय कार्य दिवस में सुबह 8 बजे से 1 पीएम बजे तक कार्यालय में सम्पर्क करे ।


