
PALI SIROHI ONLINE
पाली-‘‘तेरे मेरे सपने’’ पहल के अंतर्गत पाली जिले में विवाह पूर्व संवाद केन्द्र की स्थापना
पाली, 25 जुलाई। राष्ट्रीय महिला आयोग की पहल ‘‘तेरे मेरे सपने’’ के अंतर्गत जिले में विवाह पूर्व संवाद केन्द्र की स्थापना की गई है जिसका उद्देश्य युवाओं को विवाह पूर्व संवाद कौशल सिखाकर उन्हें सशक्त बनाना पारिवारिक संबंधों को मजबूत करना तथा समाज में स्थायी और सम्मानजनक वैवाहिक संबंधों को प्रोत्साहित करना है
जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देशन में उपनिदेशक महिला अधिकारिता भागीरथ द्वारा इस केन्द्र की स्थापना कार्यालय उपनिदेशक महिला अधिकारिता लेबर कोर्ट के पीछे शिवाजी नगर पाली में की गई है
यह केन्द्र युवाओं को विवाह से पहले एक-दूसरे को समझने आपसी संवाद स्थापित करने तथा वैवाहिक जीवन से जुड़ी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करने में सहायक होगा केन्द्र में युवाओं को परामर्श प्रशिक्षण और मार्गदर्शन की सुविधा प्रदान की जाएगी जिससे वे वैवाहिक जीवन की शुरुआत बेहतर समझदारी और सामंजस्य के साथ कर सकें।
यह पहल न केवल भावी दंपतियों को मानसिक और सामाजिक रूप से तैयार करने की दिशा में एक प्रभावी प्रयास है बल्कि यह समाज में घटते पारिवारिक संवाद की स्थिति में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।