
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिला स्तरीय वन महोत्सव 27 जुलाई को पाली में आयोजित
पाली, 25 जुलाई। राज्य सरकार के आदेशों की अनुपालना में 27 जुलाई, रविवार को पाली जिले में जिला स्तरीय वन महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन जोधपुर रोड़ स्थित घूमटी के पास जिला प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा एवं मुख्य सचिव अश्विन भगत की अध्यक्षता में आयोजित होगा।
वन विभाग उप वन संरक्षक ने बताया कि वन महोत्सव के अवसर पर पाली जिले में 5 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस अवसर पर पाली जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर भी वन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। वन महोत्सव अवसर पर गणमान्य नागरिक, संस्थाये, स्वंयसेवी संगठन, स्कूली बच्चे, पत्रकारगण एवं ग्रामीणजन भी उपस्थित रहेगे। मुख्यमंत्री की हरित राजस्थान की संघ कल्पना को मुर्तरूप प्रदान करने के लिए तथा “एक पेड़ मा के नाम” रोपण करने के लिए सभी की वृक्षारोपण में जनसहभागीता प्राप्त होने एवं इस अभियान के सफल होने की पूर्ण आशा है।


