
PALI SIROHI ONLINE
*एसआईएस द्वारा विभिन्न पंचायत समितियों में आयोजित होंगे शिविर*
पाली, 25 जुलाई। सिक्यूरिटी प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए बेरोजगार युवाओं के भर्ती चयन परीक्षा के लिए एसआईएस के द्वारा विभिन्न पंचायत समिति स्तर पर एक दिवसीय पंचायत शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी निर्धाारित तिथि को संबंधित पंचायत समिति मुख्यालय शिविर में भाग ले सकते है। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को पंचायत समिति सोजत में प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार सुमेरपुर में 31 जुलाई को, देसूरी में एक अगस्त, बाली में 2 अगस्त, रोहट में 3 अगस्त, मारवाड़ जंक्शन में 4 अगस्त, रानी में 5 अगस्त एवं पंचायत समिति पाली में 6 अगस्त को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक शिविर आयोजित होंगे।


