
PALI SIROHI ONLINE
पाली। बाली उपखण्ड के दुदनी ग्राम पंचायत में राजस्थान ग्रामीण बैंक का शिविर आयोजित
दुदनी ग्राम पंचायत में राजस्थान ग्रामीण बैंक शाखा, बेड़ा द्वारा वित्तीय समावेशन जनसंतृप्ति अभियान के अंतर्गत एक शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान ग्रामवासियों को सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न योजनाओं, री -केवाईसी की जानकारी दी गई, साथ ही जिन खाताधारकों के पास बैंक खाता नहीं था, उनके खाते बैंक मित्र (BC) के माध्यम से खोले गए। शिविर में शाखा प्रबंधक शशि रंजन कुमार सिंह एवं शाखा सहायक राकेश कुमार बोराणा बैंक बीसी लालाराम देवासी, उपसरपंच मोहब्बत सिंह, वार्ड पंच कानाराम ग्रामीण आदि मौजूद थे।
इसके अतिरिक्त ग्रामवासियों को बैंक के ऋण उत्पादों तथा अन्य वित्तीय सुविधाओं के विषय में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। ग्रामवासीयो ने इस शिविर की भुरी भुरी प्रशंसा की और ग्रामवासियों ने बैंक स्टॉफ को शिविर के लिए धन्यवाद दिया
सलग्न फोटो


