
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर रेल मंडल के जैसलमेर से जयपुर तक चलने वाली लीलण सुपरफास्ट ट्रेन 16 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच कुल 19 ट्रिप तक फुलेरा-जयपुर रेलवे स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के तहत स्टेशन यार्ड में एयर कॉनकोर्स की स्थापना की जानी है। इसके फेज प्रथम व द्वितीय के तहत कॉलम, गर्डर और ब्रेसिंग की लांचिंग के कारण जोधपुर मंडल पर चलने वाली ट्रेन लीलण एक्सप्रेस का संचालन प्रभावित रहेगा।
उस तकनीकी कार्य के कारण ट्रेन संख्या 12467 व 12468, जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण सुपरफास्ट 16, 17, 19, 20, 21, 24, 25 व 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक आवागमन में फुलेरा से जयपुर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। यानी, इस ट्रेन का संचालन तय अवधि में जैसलमेर-फुलेरा स्टेशनों के बीच ही होगा।