
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पौत्री के प्रथम जन्मदिन पर महावीर हॉस्पिटल में 101 पौधें लगवा कर पर्यावरण का दिया संदेश
तखतगढ 25 जुलाई;(खीमाराम मेवाडा) सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के खिवांदी निवासी श्रीमती तारादेवी पत्नी जगदीश कुमार माली द्वारा अपनी पौत्री प्रथम जन्मदिन के उपलक्ष्य मे भगवान महावीर हॉस्पिटल मे 101 पौधे लगाकर हरियालो राजस्थान के तहत पर्यावरण का संदेश दिया है।दरअसल 25 जुलाई 2024 को दिआ कुमारी पुत्री आनंद कुमार माली का जन्म भगवान महावीर अस्पताल सुमेरपुर में हुआ था। शुक्रवार को दिया कुमारी के 1 वर्ष पूर्ण होने पर उनके जन्मदिवस के उपलक्ष में दादी श्रीमती तारा देवी दादा जगदीश कुमार माली चाचा मुकेश माली निवासी खिवांदी द्वारा भगवान महावीर हॉस्पिटल मे 101 पौधे लगाकर हरियालो राजस्थान के तहत पर्यावरण का संदेश दिया है इस अवसर पर प्रभारी डॉ इंद्रसिंह राणावत एवं डॉ ललित राठौड़ मौजूद रहे।
